Onam Horoscope 2025: भारत में हर साल ओणम (Onam) का त्योहार सिर्फ समृद्धि और खुशियों का प्रतीक नहीं होता, बल्कि यह लोगों को नई ऊर्जा और उम्मीदों से भर देता है। इस बार ओणम कुछ खास होने वाला है, क्योंकि इसी समय आकाश में खून के रंग सा दिखने वाला ब्लड मून (Blood Moon) भी नजर आएगा। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, चंद्रग्रहण और ब्लड मून जीवन में गहरा असर डालते हैं। यह समय पुराने बोझ उतारने, नई शुरुआत करने और भाग्य के नए रास्ते खोलने का संकेत देता है।इस ओणम और ब्लड मून का संगम कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। आइए जानते हैं किन राशि वालों की किस्मत इस दौरान खास तरह से चमकने वाली है।
Click here to
Read more